दत्तौड़ गाँव का यह पृष्ठ; गांव और समाज में एकता, अखंडता एवं आपसी भाईचारा कायम करने के लिए बनाया गया है.....इसका एकमात्र उद्देस्य समाज में टूटते हुए आपसी भाईचारे और रिश्तों को फिर से जोड़ना एवं मजबूत करना है.....इसका एक और महत्वपूर्ण उद्देस्य गाँव के लोगों खासकर युवाओं में अपने गांव के विकास के बारे में जागृत करना है....सभी युवाओं, ग्रामवासियों एवं समाजसेवियों से विनम्र निवेदन है की वो गाँव में विकास एवं भाईचारा कायम करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे और इसे अपना कर्तव्य समझे....ध्यान रहे कि इस पेज का सम्बन्ध किसी भी व्यक्ति विशेष या जाति विशेष से नही है.....यह पूर्णतया सम्पूर्ण गाँव और समाज को समर्पित है....जय बाबा सीताराम
No comments:
Post a Comment